कारोबार

रायपुर टेबल टेनिस स्पर्धा में युवा खिलाडिय़ों का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन
28-May-2024 2:19 PM
रायपुर टेबल टेनिस स्पर्धा में युवा खिलाडिय़ों का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन

 15 वर्षीय अर्जुन बने सीनियर चैम्पियन 

रायपुर, 28 मई। राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर का आयोजित  स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति-  द्वितीय रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024  कल संपन्न हुयी।  सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि सीनियर पुरुष एकल वर्ग में अर्जुन मल्होत्रा, सीनियर महिला एकल वर्ग में सुरभि मोदी, सब जुनियर बालक एकल वर्ग में आर्यन सिंह तथा सब जुनियर  बालिका एकल वर्ग में समाया पांडे विजेता बने। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी  थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी, राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े  एवं मुख्य निर्णायक श्री अजीत बेनर्जी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट