कारोबार
पशुओं को गर्मी से बचाने एक प्रयास-कोई प्यासा न रह जाए
28-May-2024 2:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 मई। संस्था नेकी कर फाउंडेशन द्वारा इस बार रायपुर शहर में भीषण गर्मी से बेज़ुबान पशु को बचाने व उनकी मदद करने हेतु शहर में 130 से अधिक सकोरा का वितरण किया जा रहे है ! संस्था की सोच है कि यदि रायपुरवासी अपने घर कि बाहर इन सकोरे में पानी रखे व समय समय पर इसकी सफ़ाई करे तो शहर में कोई भी बेज़ुबान पशु व गौ माता dehydration से बीमार नहीं होगी । यदि आप भी अपने घर के पास सकोरा रख कर बेज़ुबान की मदद करना चाहते है तो संस्था से संपर्क करके प्राप्त कर सकते है !
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे