कारोबार

अग्रसेन महावि पोस्टर स्पर्धा में सौम्या और भव्यता विजेता
28-May-2024 2:16 PM
अग्रसेन महावि पोस्टर स्पर्धा में सौम्या और भव्यता विजेता

रायपुर, 28मई। अग्रसेन महाविद्यालय ने बताया कि चल रही ग्रीष्मकालीन कक्षाओं  के साथ साथ हर हफ्ते विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पोस्टर मेकिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस  स्पर्धा में पर्यावरण  संरक्षण के थीम पर  सभी प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक पोस्टर बनाये।

महाविद्यालय ने बताया कि धरती को बचाने से लेकर जल स्रोतों को सुरक्षित रखने तथा हवा मिटटी और पर्यावरण से सम्बंधित  विभिन्न संदेशों को उभारने वाले पोस्टरों के जरिये प्रतिभागियों ने अपना सन्देश स्पष्ट रूप से रेखांकित किया. रंग संयोजन और विषय की प्रस्तुति के आधार निर्णायकगण डॉ शोभा अग्रवाल तथा प्रो ऋतुलता तारक ने सौम्या चौधरी को  विजेता और  भव्यता जैन को उपविजेता घोषित किया.  विजेताओं को आगामी समारोह में पुरस्कार भी दिए जायेंगे।

महाविद्यालय ने बताया कि इस आयोजन के सम्बन्ध में महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वी.के. अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय उभरती प्रतिभाओं को तराशने में हमेशा से ही समर्पित रहा है. समिति के सचिव एवं महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन कक्षाओं के जरिये युवाओं को छुट्टी के समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस पहल को सभी वर्गों से सराहना मिल रही है।


अन्य पोस्ट