कारोबार

18वीं एशियन जूनियर बालक हैंडबाल स्पर्धा का जयपुर में टीम चयन 1 जून को आयोजित
28-May-2024 2:04 PM
18वीं एशियन जूनियर बालक हैंडबाल स्पर्धा का जयपुर में टीम चयन 1 जून को आयोजित

रायपुर, 28 मई। एशियन हैंडबाल फेडरेषन द्वारा 18वीं एषियन जुनियर बालक हैंडबाल चैम्पियनषिप का आयोजन अम्मान, जॉर्डन में दिनांक 14 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त चैम्पियनशिप में हैंडबाल एसोसियेशन इंडिया की भारतीय जुनियर बालक वर्ग की टीम भाग लेगी।

उक्त चैम्पियनशिप में भाग लेने पूर्व हैंडबाल एसोसियेशन इंडिया द्वारा भारतीय हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 01 जून 2024 को सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित की गई है। चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु हैंडबाल एसोसियेषन इंडिया से मान्यता प्राप्त देश के विभिन्न राज्य हैंडबाल संघों से विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ठ जुनियर बालक हैंडबाल खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया गया है।


अन्य पोस्ट