कारोबार

एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में सुपरस्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प
25-May-2024 2:11 PM
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली  में सुपरस्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बचेली,  25 मई।
  एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में 23 मई को एनएमडीसी प्रबंधन के तत्वावधान में अपोलो सुपरस्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प में अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे डॉ. मोहम्मद अतिक उर रहमान, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. साई किरण राजेश गुडाला, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. व्ही.व्ही.सीएच. शेखर रेड्डी, मूत्र रोग विशेषज्ञ (यूरोलॉजिस्ट) एवं डॉ. कोण्डा रोहित, उदर रोग (जठरांत्र रोग) विशेषज्ञ ने मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया, जिसका एनएमडीसी के अधिकारी/कर्मचारी, आदिवासी, नगरवासी एवं  सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों ने भी लाभ ग्रहण किया।

यह मेडिकल कैम्प प्रात: 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एवं पुन: सांयकाल 4 से 6.30 बजे तक आयोजित किया गया। एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली के प्रभारी मुख्य चिकित्सा प्रशासक डॉ. पी.सी.महन्त, ने बताया कि हर दो-तीन माह के अंतराल में एनएमडीसी प्रबंधन के तत्वावधान में अपोलो सुपरस्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन निरंतर एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली मे किया जा रहा है, जिससे यहाँ के मरीजों विशेषकर आदिवासी एवं अन्य वर्गो के मरीज़ जो कि बाहर जाकर चिकित्सा सेवा प्राप्त करने में असक्षम हैं, ऐसे मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों के आने से ऐसे मरीज जिन्हें निरंतर चिकित्सा परामर्श की आवश्यकता होती है उन्हें भी इसका भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है।
एनएमडीसी, बी.आई.ओ.एम. बचेली कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक, श्री बी. वेंकटेश्वरलू ने अपोलो सुपरस्पेशलिस्ट का बैलाडिला आगमन पर उनका आभार प्रकट किया एवं उनके द्वारा निरंतर दी जा रही सेवाओं की सराहना की। इस मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में बी.आई.ओ.एम. बचेली कॉम्प्लेक्स के महाप्रबंधक (कार्मिक) धर्मेन्द्र आचार्य एवं उनकी टीम का भी भरपूर योगदान प्राप्त हुआ।


अन्य पोस्ट