कारोबार

रायपुर, 25 मई। री इंडिया संस्थान जो कौशल भारत कुशल भारत पर छात्रों के लिए बहुमुखी कौशल विकास योजनाओं पर पिछले कई वर्षों से शासकीय विद्यालय में छात्र और छात्राओ के लिए के लिए नियुक्त वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट पर निरंतर कार्य कर रही है।
री इंडिया संस्थान के डायरेक्टर राजू राय ने शिक्षकों को ट्रेनिंग के माध्यम से बच्चों के प्रतिभा को किस तरह से निखारना है तथा अध्ययन की कला को किस तरह से प्रस्तुत करना है इस वर्कशाप के माध्यम से समझाया। आने वाली पीढ़ी इस भारत देश के भविष्य निर्माता है जो कौशल विकास योजना के साथ-साथ शिक्षा जगत में भी अपना स्थान रखता है जिसको री इंडिया निशुल्क सभी शासकीय विद्यालय में जाकर बच्चों के प्रतिभा को निखारने का और उनके हुनर को पहचानने का कार्य संस्थान के वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स करते हैं।
री इंडिया संस्थान ग्रीष्मकालीन अवकाश में 1 मई से समर कैंप भी सभी शासकीय विद्यालय में संचालित कर रही है जिसमें छात्रों को योगा, खेल कूद,आर्ट और क्राफ्ट,जुंबा की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। उपस्थित सदस्य=जागृति पटेल (एच.आर.हेड),धृतलहरे, अल्फिशा फातिमा,रूबी साहू,रमा साहू,नीलम राय,चमन साहू,मीडिया प्रभारी डी.के. शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।