कारोबार

डीपीएस रायपुर की संजमप्रीत ने बारहवीं में लहराया परचम
16-May-2024 2:30 PM
डीपीएस रायपुर की संजमप्रीत  ने बारहवीं में लहराया परचम

रायपुर, 16 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर ने बताया कि छात्रों ने सीबाएसई द्वारा घोषित बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में उच्चतम अंक प्राप्तकर उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव ब-सजय़ाया। शैक्षणिक सत्र 202324 की कक्षा बारहवीें की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की छात्रा संजमप्रीत कौर ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद दीपायन बिस्वास 96.8प्रतिशत और लविन कौर ने 96प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुल मिलाकर आधे से अधिक छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 

स्कूल ने बताया कि इस प्रकार सभी छात्रों ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और विभिन्न विषयों के सब्जेक्ट टॉपर भी बने। छात्रों ने अपनी सफलता में डी.पी.एस. रायपुर की उम्दाशिक्षण तकनीक और शिक्षकों के कुश मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमेन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय शाह एवं प्रबंधन के सदस्य श्री पुखराज जैन के साथ प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी और शिक्षकों ने सभी टॉपर्स और सफल छात्रों को बधाइयाँ दीं। श्री मुखर्जी ने आ-रु39याा जताई कि भवि-ुनवजयय में भी हमारे विद्यार्थी अपने उम्दा परिणामों से विद्यालय का गौरव बढ़ाएँगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी ज़बरदस्त सफलता हासिल करेंगे।


अन्य पोस्ट