कारोबार

दसवीं में राजकुमार कॉलेज के 7 विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
10-May-2024 1:49 PM
दसवीं में राजकुमार कॉलेज के 7 विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

रायपुर, 10 मई। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि  कॉउन्सिल फॉर इंडियन सर्टिफिकेट परीक्षा (आईसीएसई), नई दिल्ली ने वर्ष 2023 - 24 के कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए। राजकुमार कॉलेज ,रायपुर (छ.ग ) के विद्यार्थियों का प्रदर्शन इस परीक्षा में शानदार रहा 7 शीर्ष विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है-  साइंस स्ट्रीम-1.मोहम्मद अयान अब्बास प्रधान  (97.00 प्रतिशत), 2. मक्षिता जाऊलकर (95.80 प्रतिशत), 2. दिव्यांश अग्रवाल (95.80 प्रतिशत), 3. रीत गोयल (95.60 प्रतिशत), 3. लिरिक मटरेजा  (95.60 प्रतिशत)।  कार्मस स्ट्रीम-1. कुशल जिंदल      (97.00 प्रतिशत), 2. मनस्वी तिवारी (96.20 प्रतिशत), 2. अभिषेक गोयल (96.20 प्रतिशत), 3. अक्षिता किरि (96.00 प्रतिशत)।

राजकुमार कॉलेज ने बताया कि  167 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए7 39 छात्रों ने 90 त्न से ज़्यादा अंक अर्जित किए ,जबकि 128 छात्रों ने 75 त्न से ज़्यादा अंक प्राप्त किए7 राजकुमार कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य एवं प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों और उनके पालकों को शुभकामनाएं दी गईं।


अन्य पोस्ट