कारोबार

छग अंडर-19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में 10 टीमें
10-May-2024 1:46 PM
छग अंडर-19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में 10 टीमें

रायपुर, 10 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 08 मई 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में विभाजित किया गया है।

संघ ने बताया कि दुसरा दिवस ग्रुप ए का पहला चार दिवसीय मैच दिनांक 08-11 मई 2024 को बिलासपुर तथा कोरबा के मध्य बी एस पी ग्रांउड, भिलाई में खेला गया। जिसमें कोरबा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 78.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाये है।

संघ ने बताया कि जिसमें ओम वैश्णव ने 137 रन तथा ऋशभ षर्मा ने 74 रनों का योगदान दिया। कोरबा की आरे से राज्यवर्धन सिंह, अनिरुद्ध बघेल, अनुज षर्मा तथा अनुभव सोनी ने 2-2 विकटे प्राप्त किये। कोरबा ने अपनी पहली पारी में 46.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाये। कोरबा की ओर से विषेश सिंह ने 34 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से ओम वैश्णव ने 7 विकेट प्राप्त किये। फॅालोऑन खेलने हुये कोरबा अपनी दुसरी पारी मं े 45.1 ओवरों में 119 रन बनाकर आल आउट हो गयी।

संघ ने बताया कि कोरबा की ओर से जितेन्द्र साहु ने 39 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से आमे वैश्णव ने 5 विकेट तथा अखिलेष षर्मा ने 3 विकेट चटकाये।


अन्य पोस्ट