कारोबार

एसीसी और अंबुजा सीमेंट की मतदान जागरूकता बाईक रैली
05-May-2024 1:57 PM
एसीसी और अंबुजा सीमेंट की मतदान जागरूकता बाईक रैली

रायपुर, 5 मई। एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के स्टेट हेड विनोद गोपाल ने बताया कि एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए 40 किलोमीटर की बाईक रैली का शुभारंभ आज मेगनेटो मॉल रायपुर से किया गया, जिसका समापन भिलाई स्थित एसीसी सीमेंट  जामुल में हुआ । 

श्री गोपाल ने  इस रैली को एसीसी   और अंबुजा टीम ने झंडा दिखाकर रवाना किया। एसीसी के एरिया सेल्स मैनेजर विशाल दत्त शुक्ला और अंबुजा के सोनेंद्र अवधिया एवं तन्मय पंडा , मार्केटिंग व ब्रांडिंग हेड के नेतृत्व में किया गया।


अन्य पोस्ट