कारोबार

रायपुर, 3 मई। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छग रीजन एवं यूनियन क्लब रायपुर ने बताया कि रायपुर के यूनियन क्लब मोतीबाग चौक में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर 1 मई से लेकर 15 जून तक मेगा समर कैंप का आयोजन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया।
सिंधी काउंसिल और यूनियन क्लब ने बताया कि इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर भव्य केक भी काटा। उनके साथ सांसद सुनील सोनी, कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ, यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर खेलमंत्री टंकराम वर्मा ने उपस्थित होकर न सिर्फ खिलाडिय़ो का हौसला बढ़ाया ,वरन एक छत्तीसगढ़ी गीत की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया खेल मंत्री के इस अंदाज की सभी ने प्रशंशा की।
सिंधी काउंसिल और यूनियन क्लब ने बताया कि इससे पूर्व पूर्व मंत्री एवम विधायक कुरुद अजय चंद्राकर ,एवम विधायक रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्र ने ने भी उपस्थित होकर आयोजको एवम खिलाडिय़ो को शुभकामनाएं दी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ,यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवम महासचिव छग टेनिस संघ गुरुचरण सिंह होरा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
सिंधी काउंसिल और यूनियन क्लब ने बताया कि 1 मई से पंद्रह जून तक आयोजित इस मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर में स्विमिंग, टेनिस ,टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स, के खेलों का प्रशिक्षण शहर के उदीयमान खिलाडिय़ों को दिया जायेगा जिसका रजिस्ट्रेशन जारी है यह जानकारी गुरुचरण सिंह होरा, अध्यक्ष यूनियन क्लब एवम महासचिवप्रदेश टेनिस संघ रायपुर ने दी।