कारोबार

बदलती विद्यार्थी-शिक्षा प्रणाली जरूरतों पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकगण समग्र प्रशिक्षण
02-May-2024 1:21 PM
बदलती विद्यार्थी-शिक्षा प्रणाली जरूरतों पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकगण समग्र प्रशिक्षण

कांकेर, 2 मई।  जे पी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि शिक्षक शिक्षिकाओं  के लिए वर्तमान में विद्यार्थियों एवं शिक्षा प्रणाली की बदलती जरूरतों को पूरा करने हेतु  ज्ञान कौशल शिक्षण कौशल और क्षमताओं में आवश्यक सुधार करने के उद्देश्य से दो दिवसीय नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर आधारित समग्र शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया ।

स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के निदेशक श्री शंकर गिदवानी शैक्षिक सलाहकार श्री गोविन्द मुदलियार, एम्पावर एजुप्रिन्योर से रिसोर्स पर्सन कु चांदनी श्रीवास्तव कु निधि कु ज्योति के  साथ संस्था प्राचार्य रितेश चौबे, उप प्राचार्य विजयन बी द्वारा समस्त प्रतिभागी शिक्षक.शिक्षिकाओं की उपस्थिति में माँ शारदे के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगीत विभाग के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।

स्कूल ने बताया कि संस्था प्राचार्य रितेश चौबे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए शिक्षण अधिगम को बेहतर बनाने एवं नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित शैक्षणिक गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए इस समग्र शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन की उपयोगिता एवं विद्यालय द्वारा लिए जा रहे इनिशिएटिव के बारे में जानकारी दी।

स्कूल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम पड़ाव में प्रारंभिक उदबोधन में श्री गोविन्द मुदलियार ने कहा कि इस समग्र शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु नित नवीन हो रहे शैक्षणिक परिवर्तनों से अवगत करवाना ही नहीं अपितु बल्कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सीखे गए चीजों को अमल में लाना है ताकि हमारे विद्यार्थियों  को उचित लाभ मिल सके।

स्कूल ने बताया कि इस दो दिवसीय समग्र शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में  प्रथम दिवस को सात घंटे की समयावधि में पांच अलग-अलग सत्रों में आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट