कारोबार
स्व. ज्ञानचंद लूनिया स्मृति टेबल टेनिस में प्रणय, सुरभि, नैतिक, आहना विजेता
30-Apr-2024 1:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 अप्रैल। राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा केडिया स्टील कारपोरेशन के सहयोग से दिनांक 27 से 28 अप्रैल, 2024 तक आयोजित स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति- प्रथम रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 आज संपन्न हुयी। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि सीनियर पुरुष एकल वर्ग में प्रणय चौहान, सीनियर महिला एकल वर्ग में सुरभि मोदी, सब जुनियर बालक एकल वर्ग में नैतिक अग्रवाल तथा सब जुनियर बालिका एकल वर्ग में आहना सिंह विजेता बने।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे