कारोबार

विश्राम तेल की बढ़ती लोकप्रियता
10-Jan-2023 3:57 PM
विश्राम तेल की बढ़ती लोकप्रियता

रायपुर, 10 जनवरी। सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक दर्द नाशक विश्राम तेल की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।विश्राम तेल को 20 एम एल,50 एम एल एवं 100 एम एल की आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध कराया गया है।    
विश्राम तेल के सुपर स्टाकिस्ट आर एस सेल्स कार्पोरेशन रायपुर है।विश्राम तेल द्बह्यश सर्टिफाइड प्रोडक्ट है यह तेल जोड़ो का दर्द,सिरदर्द ,कमर दर्द,गठिया वाद  एवं घुटने के दर्द के लिए अत्यंत लाभकारी है।
विश्राम तेल सर्टिफाइड जीएमपी कंपनी द्वारा प्रमाणित है आज इस तेल की मांग छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अच्छी बनी हुई है।
 


अन्य पोस्ट