कारोबार

लुतरा शरीफ वाले बाबा का 63वां सालाना उर्स पाक 22 से
13-Nov-2021 12:26 PM
लुतरा शरीफ वाले बाबा का 63वां सालाना उर्स पाक 22 से

रायपुर, 13 नवंबर। हर साल की तरह इस साल भी ताजदारे विलायत मज्जूबे कामिल आरिफे बिलहक शहंशाह-ए-छत्तीसगढ़ हजऱत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह र.अ. का 63वाँ सालाना उर्सपाक 22-26 नवंबर तक मनाया जायेगा।

उर्स पाक में आने वाले सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए इंतेजाम किये गये हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। यह जानकारी उर्स कमेटी के खादीमे आस्ताना हाजी साबिर खान और सीरत कमेटी के मेम्बर हाजी सरवर खान ने विज्ञप्ति जारी करके दी।

बिलासपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम-लुतरा शरीफ में इंतेजामिया कमेटी, उर्स कमेटी व मुतवल्ली कमेटी के तत्वावधान में प्रोग्राम तय किये गये हैं। जिसमें 22 नवंबर  बरोज़ सोमवार सुबह 11.30 बजे परचम कुशाई के साथ उर्स पाक का आगाज़ होगा।

दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत व मुस्लिम जमात लुतरा शरीफ का इस्तेकबालिया प्रोग्राम रखा गया है। दोपहर 03.00 बजे शाही संदल चादर दादी अम्मा साहेबा (न्यू ताज़ मटका पार्टी नागपुर (रेहान ताज़ शामिल होंगे), रात 9 बजे जलसा (तकरीर मुकामी ओलमा-ए-किराम) का प्रोग्राम रखा गया है।

23 नवंबर बरोज मंगलवार को दोपहर 12.40 बजे गुस्ल मजारे पाक बाबा हुजूर, शाम 4.30 बजे शाही संदल व चादर निकाली जायेगी जो गाँव का गश्त करते हुए दरबार पहुंचेगी एवं महफिले समा दरबारी कव्वाल यासीन शोला व हमनवा अपना कलाम पेश करेंगे, शाम 6.30 बजे बाद नमाज मगरिब संदल चादर दरगाह में पेश की जाएगी, रात्रि 9 बजे अजीमुश्शान जलसा (तकरीर) का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें गुले गुलजारे अशरफियत शहजाद-ए-सिमना फरजंदे गौसे आज़म हजरते अल्लामा सैय्यद शाह हसन अशरफ साहब किबला अशरफी उल जीलानी किछौछा शरीफ शिरकत करेंगे।

24 नवंबर बरोज बुधवार को सुबह 9 बजे संदल व चादर शरीफ मख्दूमा अम्मा साहिबा के आस्ताने मे ंपेश की जायेगी। दोपहर 3 बजे इस्तेकबालिया प्रोग्राम एवं रात 9 बजे ऑल इण्डिया नातिया मुशायरा का प्रोग्राम रखा गया है।

25 नवंबर  बरोज गुरूवार रात 9 बजे रईस अनीस साबरी बिजनौर (उ.प्र.) का शानदार कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है। 26 नवंबर बरोज शुक्रवार बाद नमाजे फजर कुरआन ख्वानी, नात व मनकबत व सुबह 11 बजे कुल शरीफ की फातेहा (बदस्त-फर्जन्दे गौसे आजम हजरत अल्लामा राशिद मक्की मियाँ किबला किछौछवी), का प्रोग्राम रखा गया है।


अन्य पोस्ट