कारोबार

रविवार को व्यापार, चेम्बर का आभार
17-Jun-2021 2:26 PM
रविवार को व्यापार, चेम्बर का आभार

रायपुर, 17 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के व्यापार को चरणबद्ध तरीके से व्यापार को खुलवाने के लिये छत्तीसगढ़ चेम्बर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

श्री पारवानी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि लगातार पूरे प्रदेश में लॉक-डाउन के चलते व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब थी जिसे फिर से पटरी पर लाने के लिए लगातार व्यापारिक हितों में फैसले लिए जा रहे है।  सभी व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि वे वैक्सीन लगवाएं व दुकान-संस्थान में आने वाले ग्राहकों सहित कार्यरत कर्मचारियों को भी मास्क धारण करवाना सुनिश्चित करें जिससे कोरोना जैसी घातक बीमारी से प्रदेश मुक्त हो सके और पुन: सभी स्वस्थ जीवन के साथ कुशल व्यापार करें।


अन्य पोस्ट