कारोबार

मैक में कैरियर काउंसलिंग शुरू
11-Jun-2021 1:58 PM
मैक में कैरियर काउंसलिंग शुरू

रायपुर, 11 जून। महाराजा अग्रेसन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में कैरियर काउंसलिंग की शुरूआत की गयी। बारहवीं के छात्र-छात्राओं को अपने विषय से संबंधित जानकारी मैक परिसर मे उपलब्ध करवाई जा रही है। स्कूल की पढ़ाई समाप्त करने के पश्चात् सबसे महत्वपूर्ण होता है कि किस महाविद्यालय एवं किस कोर्स को अपनाया जाए। 

श्री अग्रवाल ने बताया कि ऐसे असमंजस की स्थिति न केवल विद्यार्थी बल्कि उनके माता-पिता की भी होती है। मैक कॉलेज में विद्यार्थियों की सहायता, सलाह और मार्गदर्शन, परामर्श के माध्यम से उनकी न केवल समस्या का समाधान किया जा रहा है, बल्कि विषय विशेषज्ञ, अपने-अपने विषय के महत्व की जानकारी भी उपलब्ध करवा रहे हैं। मैक कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग नि:शुल्क किया जा रहा है। सिर्फ यहां आकर छात्र-छात्राएं अपने सभी सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न विभागों (बी.कॉम., बी.बी.ए., बी.एस.सी., बी.सी.ए.) के अध्यापकों एवं ज्ञाताओं के द्वारा विषय संबंधी विस्तृत जानकारी एवं भविष्य में उन विषयों से संबंधित कैरियर का महत्व भी बताया जा रहा है। काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों की समस्याओं को सुलझाने में मदद की जा रही है। 


अन्य पोस्ट