कारोबार
रायपुर, 3 जून। जी.के. होण्डा के संचालक पुनीत पारवानी ने बताया कि सर्वव्यापी कोरोना से पूरा देश प्रभावित है और इसकी दूसरी लहर ने प्रदेश को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। सरकार पूर्ण रूप से कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रयासरत है, लेकिन देश के नागरिकों का भी यह दायित्व है कि वे कोरोना की चेन को तोडऩे में अपना महत्वपूर्ण योगदान व सहयोग दें। 2 जून को तेलीबांधा में स्थित जी.के होण्डा के नए टू व्हीलर डीलरशिप की ओर से तेलीबांधा पुलिस को मास्क दिए गए।
श्री पारवानी ने बताया कि कोरोना से बचने के उपायों में एक महत्वपूर्ण उपाय है मास्क लगाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना। मास्क की आवश्यकता को समझते हुए रायपुर पुलिस द्वारा मास्क अप रायपुर मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा आम लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना से सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है और लोगों के मास्क की युक्ति ही कोरोना से मुक्ति है का तर्क समझाकर मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
श्री पारवानी ने बताया कि रायपुर पुलिस की मुहिम जनकल्याणकारी एवं सराहनीय है और इसमें अपना योगदान देकर हम सभी पूर्ण रूप से अपनी सहभागिता निभाने में तत्पर हैं। समाज से कोरोना का ग्रहण जल्द ही दूर हो और हम सब फिर से पहले की तरह एक साधारण और खुशहाल जीवन का आनंद ले सकें। सभी लोग जब मास्क का सही तरह से उपयोग करेंगे तो कोरोना की चेन भी जल्द टूटेगी और हम सभी कोरोना मुक्त जीवन जी सकेंगे।


