कारोबार
रायपुर, 3 जून। रायपुर सराफा एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में होटल मधुबन में नवीन हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पहले ही दिन सराफा व्यावसायियों में नया हॉलमार्किंग लाइसेंस लेने काफी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में सराफा कारोबारियों ने पंजीयन कराया।
रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रमुख वी गोपीनाथ की उपपस्थिति में हुआ। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा 16 जून से हॉलमार्किंग की अनिवार्यता पूरे देश में लागू की जा रही हैं और इसके लिए नवीन लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया हैं।
श्री मालू ने बताया कि नवीन हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर के दौरान सराफा व्यवसायी को गुमाश्ता लाइसेंस, जीएसटी या आयकर रिटर्न, प्रोपराइटरशिप या पार्टनरशिप फर्म होने की आईडी, पैन कार्ड एवं टर्नओवर के हिसाब से फीस का भुगतान करने हेतु नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी रायपुर सराफा एसोसिएशन के द्वारा की गई थी।
धर्मचंद भंसाली, नरेंद्र दुग्गड़, हरख मालू, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, दीपचंद कोटडिय़ा, सुरेश भंसाली, निलेश शाह, रविकांत लुक्कड़, अमर बरलोटा, विनय मालू अनिल बुरड़, अमित अंबानी, आनंद कोचर, गज्जू सोनी आदि उपस्थित थे।
--------


