कारोबार

समुद्री व्यापार पर मैट्स में वेबिनार
03-Jun-2021 1:16 PM
समुद्री व्यापार पर मैट्स में वेबिनार

रायपुर, 3 जून। मैट्स लॉ स्कूल (एमएलएस) ने माइक्रोसॉफ्ट टीम्स प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल मैरीटाइम बिजनेस एकेडमी के सहयोग से मैरीटाइम ट्रेड-द पल्स ऑफ वल्र्ड इकोनॉमी पर एक वेबिनार का आयोजन किया था। व्याख्यान के वक्ता कैप्टन थे। कुणाल नारायण उरियाल एक अनुभवी मास्टर मेरिनर हैं, जिन्हें ऑनशोर और ऑफशोर दोनों में 19 साल का अनुभव है। वह प्रतिष्ठित कार्डिफ बिजनेस स्कूल से स्नातकोत्तर हैं और समुद्री कानून में विशेषज्ञता रखते हैं। 

उन्होंने बाल्टिक एक्सचेंज (लंदन) के साथ भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने नौ-डैशलाइन, इंडो-पैसिफिक, यूएनसीआईओओएस- 777 जैसे समुद्री कानून और व्यापार पर कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। जुनून से वे एक लेखक हैं और विभिन्न शैलियों में 13 पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं। उन्हें फ्रांस सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। अपने व्याख्यान में उन्होंने समुद्री व्यापार कैसे महत्वपूर्ण है, समुद्री व्यापार और कानून की गतिशील प्रकृति के बारे में चर्चा की। 


अन्य पोस्ट