कारोबार
रायपुर, 3 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर परिवहन विभाग द्वारा 'तुंहर सरकार तुंहर द्वार अब पहुंचही जरूरी कागजात आपके द्वारÓ नाम से शुरू की गयी नई सुविधा का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। अमर परवानी, अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कामर्स एवं मनीष राज सिंघानिया, अध्यक्ष-रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन से उपस्थित थे।
राडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि 'तुंहर सरकार तुंहर द्वार अब पहुंचही जरूरी कागजात आपके द्वारÓ इस नयी सुविधा के माध्यम से परिवहन विभाग द्वारा प्रदेशवासियों को समस्त प्रकार के स्मार्ट कार्ड आधारित ड्रायविंग लायसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र से संबंधित 22 परिवहन सेवाएं स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदकों एवं वाहन स्वामियों के घर के पते पर पहुंचाया जाएगा।
आवेदकों को सेवाएं प्राप्त करने के लिए (222.श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ ) पर आवेदन करना होगा। इस विचार को कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में रखा था ढ्ढ जिसका आज छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा विधिवत घोषणा व क्रियान्वयन किया गया है। श्री सिंघानिया ने बताया कि इसके माध्यम से डीलर्स को कई लाभ होंगे। पंजीयन से सम्बंधित सभी दतावेजो को पोर्टल में ऑनलाइन उपलोड किया जायेगा जिससे समय व कागजी कार्यवाही की जटिल प्रक्रिया से डीलर्स को छुटकारा मिलेगा। आरसी को अब उसे एकत्र करने की जरुरत नहीं होगी इसे ग्राहक को उसके दिये गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जायेगा।
श्री सिंघानिया ने बताया कि इसके माध्यम से अब वाहन के भौतिक सत्यापन के लिए आरटीओ विभाग भेजने की जरुरत नहीं होगी। ग्राहक को भी कई फायदे होगें,घर पहुच सेवा के द्वारा डीलर या कोई भी ग्राहकों को ऑफिस व डीलर के यहाँ चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
श्री पारवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को बधाई देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहा परिवहन विभाग ने आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस आधार से इंटीग्रेटेड करते हुवे ग्राहक को 22 प्रकार की सुविधओं का लाभ मिलेगा जिससे सरकार व लोगों के बीच सीधे जुड़ पाएंगे। इस समय जो हमारे सामने बड़ी समस्या है वो कोरोना की है जिसमें कार्यलयों में अनावश्यक भीड़ जमा हो जाती है उससे बचा जा सकेगा तथा बीचोलियो से भी छुटकारा मिलेगा। परिवहन विभाग का जो ये सेन्टर बना है वो किसी कोर्पोरेट ऑफिस से कम नहीं है जिसमे सभी प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।


