कारोबार

जैन समाज करेगा कोरोना वारियर्स का सम्मान
01-Jun-2021 1:52 PM
जैन समाज करेगा कोरोना वारियर्स का सम्मान

रायपुर, 1 जून। कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है और इस युद्ध में बहुत से योद्धा समर्पित होकर तन मन और धन से मानवता की सेवा कर लोगों की जिंदगियां बचा रहे हैं। सकल जैन समाज की यूथ विंग छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि प्रदेश में भी कोरोना रूपी दानव से लड़ रहे हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स का सम्मान करने का निर्णय छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के संस्थापक सदस्य महेंद्र कोचर, विजय चोपड़ा एवं कमल भंसाली एवं कार्यकारणी द्वारा लिया गया है। 

श्री जैन ने बताया कि हमारे कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई की जा सके और इस लड़ाई में हम शीघ्रता से विजय पा लें, इसके लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें संस्था के प्रभारी महासचिव महावीर कोचर को कार्यक्रम संयोजक कोषाध्यक्ष पीयूष डागा, चंद्रेश शाह, राहुल जैन, मनोज बोथरा, आलोक ओस्तवाल, यशवंत जैन, राजेन्द्र पारख, मयूर बैद, चित्रांक चोपड़ा, अभिलेश कटारिया और नीलेश सांखला, प्रवीण मालू को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है।  यह समिति प्रदेश भर से कोरोना योद्धाओं का नाम चिन्हांकित कर उन्हें सम्मान स्वरूप संस्था द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदत्त करेगी। इसके लिए निम्न मोबाइल नम्बर पर कोरोना वॉरियर्स के नाम भेजे जा सकते हैं-8889063888, 8839231101।


अन्य पोस्ट