बिलासपुर

रेप केस में 48 घंटे भीतर चालान पेश किया तोरवा पुलिस ने
22-Jan-2021 5:40 PM
 रेप केस में 48 घंटे भीतर चालान पेश किया तोरवा पुलिस ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 जनवरी ।
शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने के मामले में बिलासपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कोर्ट में चालान पेश किया है। 
बीते 19 जनवरी को एकं 24 वर्षीय युवती की  शिकायत पर आरपीएफ  झोपड़ा पारा निवासी सुनील गौतम (23 वर्ष) के खिलाफ शिकायत की थी। तोरवा पूलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 आइपीसी के तहत अपराध दर्ज किया। उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कार्रवाई शुरू की। प्रधान आरक्षक संगीता नेताम ने पीडित का बयान दर्ज किया। महिला चिकित्सक ने इसके बाद पीडि़ता की मेडिकल जांच की। इस बीच पटवारी से घटनास्थल का नक्शा भी प्रप्त किया गया। एस एफ एल की रिपोर्ट और गवाहों का बयान भी शीघ्रता से लेकर अन्तिम प्रतिवेदन तैयार किया गया।  आज कोर्ट में  चालन पेश कर दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट