बिलासपुर

मुख्यमंत्री बघेल आज बिलासपुर प्रवास पर, कल सुबह तक रहेंगे
03-Jan-2021 9:29 AM
मुख्यमंत्री बघेल आज बिलासपुर प्रवास पर, कल सुबह तक रहेंगे

'छत्तीसगढ़ संवाददाता' 

बिलासपुर, 3 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर बिलासपुर पहुंचेंगे। वे कल सुबह तक यहां रहेंगे। वे यहां करोड़ों का लोकार्पण, शिलान्यास और अनावरण करेंगे।  

बघेल आज रायगढ़ जिले के पुसौर से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे एसईसीएल हेलिपैड पर पहुंचेंगे। दोपहर 1.30 बजे वे सेंट्रल लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे।  दोपहर दो बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में जिले के 143 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमिपूजन करेंगे और यहां एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे वे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तारबाहर का निरीक्षण करेंगे, शाम 4 बजे पद्मश्री प. श्यामलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का राजेन्द्र नगर चौक पर अनावरण करेंगे। शाम 4.30 बजे वे मुंगेली नाका में बनाये गये नये विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे। यहीं पर वे रात्रि 8 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

चार जनवरी को सुबह सुबह 10 बजे वे सर्किट हाउस के अरपा सभाकक्ष में नगर निगम के महापौर व पार्षदों का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उनका अभिनंदन करेंगे। इसके पश्चात् वे रायपुर प्रस्थान करेंगे।


अन्य पोस्ट