बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 19 जनवरी। बिलासपुर पुलिस ने हथियार दिखाकर पेट्रोल पंप लूटने वाले अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 11 जनवरी 2026 की है। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाली स्थित बी.बी. पेट्रोल पंप पर सेल्समैन बसंत कुमार कैवर्त से तीन युवकों ने पहले 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाया। भुगतान मांगने पर आरोपियों ने रिवॉल्वर जैसी दिखने वाली पिस्टल दिखाकर धमकाया और करीब 15,000 लूटकर पल्सर बाइक से फरार हो गए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर पुलिस ने एसीसीयू (साइबर सेल) और रतनपुर थाना की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचना तंत्र के आधार पर बेलतरा क्षेत्र से तीनों संदिग्धों को पकड़ा गया। आरोपियों ने रतनपुर पेट्रोल पंप लूट के अलावा 16 जनवरी को कोरबा जिले के चैतमा स्थित पेट्रोल पंप और 9 जनवरी को पाली में एक प्रॉपर्टी डीलर से लूट की बात स्वीकार की। मुख्य आरोपी पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, एक देशी पिस्टल, कारतूस, धारदार चाकू, 2500 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ रतनपुर और कोरबा जिले के पाली थाना में भी अलग-अलग प्रकरण दर्ज हैं। एसएसपी रजनेश सिंह ने एएसपी ग्रामीण मधुलिका सिंह, एएसपी अनुज कुमार समेत पूरी टीम की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।


