बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 14 जनवरी। करगीरोड (कोटा) स्थित सोसायटी केंद्र पाली में स्वतंत्रता सेनानी एवं अमर शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में समाज के पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता तथा आसपास के गांवों से आए नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने सहभागिता की। मूर्ति स्थापना के अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में वीर नारायण सिंह के योगदान पर विचार रखे और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
समारोह को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि वीर नारायण सिंह का संघर्ष अन्याय और शोषण के विरुद्ध था। वक्ताओं ने युवाओं से शिक्षा, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व पर ध्यान देने का आग्रह किया।
आयोजन के दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाएं समाज के सदस्यों द्वारा संभाली गईं।
इस कार्यक्रम के आयोजन में गोंड महासभा तखतपुर एवं सोसायटी केंद्र पाली की भूमिका रही। आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों में अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद ध्रुव, संरक्षक देवीलाल नागेशी, उपाध्यक्ष राकेश नेताम, सहकोषाध्यक्ष हरिशंकर नेताम, आर.के. नेताम, भारत मरकाम, शीतल मरावी, दानीराम पांडा, समारू पोते, झाड़ू राम ध्रुव, विधि सलाहकार विजय पोते, पाली अध्यक्ष अरविंद मरकाम एवं उनकी टीम शामिल रही। मंच संचालन भीखम नेताम और भंवर सिंह ने किया। मीडिया प्रभारी सुचित कुमार सहित स्वयंसेवकों ने भी सहयोग किया।
कार्यक्रम के अंत में समाज के पदाधिकारियों ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों और उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


