बिलासपुर

बेलतरा-भरारी में समाधान शिविर
01-Jun-2025 9:10 PM
बेलतरा-भरारी में समाधान शिविर

हजारों आवेदनों का निराकरण, महिला समूहों को आर्थिक सहायता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 1 जून। सुशासन तिहार के अंतर्गत मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भरारी में शनिवार को आयोजित समाधान शिविर के साथ ही एक माह तक चले शिविरों का सिलसिला संपन्न हो गया। इस अंतिम शिविर में कुल 2886 आवेदनों में से 2812 मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

शिविर में आसपास की 8 ग्राम पंचायतों, भरारी, जुनवानी, जलसो, सुलौनी, जैतपुर, जैतपुरी, केंवटाडीह टांड़ और गोडाडीहके बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मौके पर राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी लोगों को दी गई।

शिविर में महिला स्व-सहायता समूहों सहित अन्य पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता और अन्य लाभ प्रदान किए गए, जिससे उनके रोजगार और स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिलेगा।

शिविर का आयोजन एसडीएम प्रवेश पैकरा के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान सीईओ जे.आर. भगत, एसडीओ अमित बंजारे, तहसीलदार प्रकाश साहू, नायब तहसीलदार पूनम कनौजे सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी, जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे, जनपद सदस्य राजकुमारी कुर्रे, तथा भरारी सरपंच रेखा टंडन मंच पर मौजूद रहे।

इसी तरह सुशासन तिहार के अंतर्गत बिल्हा ब्लॉक के बेलतरा ग्राम पंचायत में शनिवार को समाधान शिविर रखा गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस शिविर में आसपास की 8 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी समस्याओं को रखा।

विधायक सुशांत शुक्ला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार समस्याओं के समाधान के लिए खुद लोगों के द्वार तक पहुंच रही है। सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक भी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे।

शिविर में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि अब तक 8 ग्राम पंचायतों से करीब 4500 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का निराकरण कर दिया गया है। इनमें आवास, शौचालय और उज्ज्वला योजना से संबंधित आवेदन प्रमुख रहे।

विधायक शुक्ला ने मौके पर वॉकिंग स्टिक, वॉकर, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवास प्रमाणपत्र जैसी सामग्रियों का वितरण किया।

शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास, विद्युत, परिवहन, पशुधन, आदि विभागों ने जानकारी के स्टॉल लगाए। किसानों के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत धान की कतार बोनी, पैडी ट्रांसप्लांटर से रोपाई जैसी आधुनिक तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया गया और वैज्ञानिकों से सीधा संवाद भी हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन नारी सशक्तिकरण और सुशासन की अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं में सहभागी बनने और अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी को तंबाकू और नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई और जल संरक्षण को साझा जिम्मेदारी बताया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद अध्यक्ष रामकुमार कौशिक, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर, सीईओ संदीप अग्रवाल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट