बिलासपुर

आधी रात उत्पात मचा रहे बदमाशों के गैंग पर कार्रवाई नहीं, थानेदार सस्पेंड
06-Apr-2024 4:50 PM
आधी रात उत्पात मचा रहे बदमाशों के गैंग पर कार्रवाई नहीं, थानेदार सस्पेंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर 6 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने के चलते तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को निलंबित कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक तोरवा में साईं मंदिर के पास दयालबंद के 40-50 युवक आधी रात को पहुंचे और उन्होंने लाठी डंडे पत्थर चलाए। लोगों से मारपीट की और कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। वह गोलू गोंड को ढूंढ रहे थे, जिसके साथ उनका दिन में झगड़ा हुआ था। अपराधियों के बारे में जानकारी हो जाने के बावजूद थाना प्रभारी ने न तो इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और न ही उन्होंने उनकी धरपकड़ की। मोहल्ले के नागरिकों से शिकायत मिलने के बाद एसपी ने टीआई को सस्पेंड कर दिया। 


अन्य पोस्ट