बिलासपुर

चीफ जस्टिस ने सेवानिवृत्ति पर सुरक्षा अफसर को किया सम्मानित
24-Mar-2024 1:52 PM
चीफ जस्टिस ने सेवानिवृत्ति पर सुरक्षा अफसर को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 मार्च।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे अपने निजी सुरक्षा अधिकारी, वीआईपी बटालियन माना के सहायक सेनानी बेनेदो एक्का को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

एक्का पिछले कई वर्षों से अनेक छत्तीसगढ़ के अनेक मुख्य न्यायाधीशों के सुरक्षा अधिकारी रह चुके हैं। जस्टिस सिन्हा ने उनको कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह, शॉल व श्रीफल प्रदान करते किया तथा भावी स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर संयुक्त रजिस्ट्रार, पीपीएस एम.वी.एल.एन सुब्रमण्यम, कोर्ट ऑफिसर एफ.के. बिसेन, प्रोटोकॉल अधिकारी आर.एस. नेगी व चीफ जस्टिस का स्टाफ मौजूद था।

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के साथ चीफ जस्टिस सिन्हा जीवंत संपर्क रखते हैं। बीते 7 जनवरी को उनके ड्राइवर का निधन हो गया था, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वे प्रोटोकॉल तोडक़र उनके मुक्तिधाम पहुंचे थे।  


अन्य पोस्ट