बिलासपुर

भूपेंद्र सवन्नी के आतिथ्य में मना गणतंत्र दिवस समारोह
28-Jan-2024 7:19 PM
भूपेंद्र सवन्नी के आतिथ्य में मना गणतंत्र दिवस समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह डी के पी विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। प्रात 9 बजे हर्ष उल्लास में वातावरण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र सवन्नी (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छग), कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृता प्रदीप कौशिक (अध्यक्ष नगर पंचायत),अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. ललित माखिजा (संभाग प्रभारी अयोध्या धाम श्री राम मंदिर दर्शन समिति) एवं विशिष्ट अतिथि  मोहित जायसवाल (जिला महामंत्री भाजपा),  लवकुश कश्यप (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), रामलाल साहू जी(किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य भाजपा), वेंकट अग्रवाल जी (जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा) के सानिध्य में संपन्न किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि  भूपेंद्र सवन्नी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करते हुए नागरिकों को बधाई देकर गणतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि मोहित जायसवाल ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की विकसित भारत के अन्य योजनाओं को अवगत कराया अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ललित माखीजा ने राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बतलाते हुए बधाई देकर अयोध्या आने का निमंत्रण दिए नगर पंचायत के प्रथम नागरिक  अमृता प्रदीप कौशिक ने नगर विकास के साथ शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया।

इस अवसर पर नगर में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर मानव विकास समिति के अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल (कदम फाउंडेशन) के  विश्वनाथ गुप्ता ,हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन  सूरज साहू (राइजिंग फिजिकल क्लब ट्रेनिंग) के  राजेश साहू मुक्तिधाम के संवारने पर  राम गोपाल अग्रवाल को समारोह में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट