बिलासपुर

सेंट जेवियर्स में मना गणतंत्र दिवस
28-Jan-2024 7:16 PM
सेंट जेवियर्स में मना गणतंत्र दिवस

करगीरोड (कोटा), 28 जनवरी। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल रानी सागर कोटा के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ की अवसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड एयर फोर्स सार्जेंट महेश सिंह  एवं विशिष्ट अतिथि सुनीता गोड़ रानीसागर सरपंच उपास्थित रहे  कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण कर किया गया। तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिलिपियों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा परेड की शानदार प्रस्तुति की गई।  इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथियों का सम्मान श्रीफल  स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि  महेश सिंह  द्वारा अपने भाषण में अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया तथा भारतीय होने पर हमें गौरवान्वित क्यों होना चाहिए यह बतलाया।


अन्य पोस्ट