बिलासपुर

रफ्तार लोड ट्रक ने घर के सामने बैठी युवती को मारी टक्कर, मौत
24-Jan-2024 2:23 PM
रफ्तार लोड ट्रक ने घर के सामने बैठी युवती को मारी टक्कर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 24 जनवरी।
गिट्टी से भरे एक स्वराज माजदा ट्रक ने घर के सामने बैठी युवती को टक्कर मार दी। वह उछलकर गाड़ी के ऊपर जा गिरी। गिट्टी में ही दबकर उसकी मौत हो गई।
मंगलवार दोपहर को सिरगिट्टी में 20 वर्षीय अन्नपूर्णा धुरी अपने घर के सामने चबूतरे पर बैठी हुई थी। इसी दौरान सामने सडक़ से गुजर रहे गिट्टी लोडेड एक स्वराज माजदा ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी। उसके बाद अन्नपूर्णा को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से युवती उछलकर उसी ट्रक के डाले में जा गिरी। गिट्टी के बीच गिरने से उसे गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गाड़ी मालिक से तात्कालिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपए पीडि़त परिवार को दिलवाए गए, जिसके बाद चक्का जाम खत्म हुआ।

 


अन्य पोस्ट