बिलासपुर

बिलासपुर से हैदराबाद कोलकाता और दिल्ली के लिए नई उड़ानों का प्रस्ताव
15-Dec-2023 2:07 PM
बिलासपुर से हैदराबाद कोलकाता और दिल्ली के लिए नई उड़ानों का प्रस्ताव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 दिसंबर।
बिलासा एयरपोर्ट पर हवाई सेवा उपलब्ध करा रही एलायंस एयर कंपनी ने राज्य सरकार को बिलासपुर से हैदराबाद कोलकाता और नई दिल्ली के लिए नई उड़ान सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।

इन स्थानों के लिए 72 सीटर विमान उपलब्ध होने की जानकारी प्रस्ताव में दी गई है। राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ये सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
ज्ञात हो कि इन प्रस्तावों की मंजूरी देते समय राज्य सरकार को 20 फीसदी सीटों का किराया स्वयं देना होगा।

इस समय बिलासपुर से प्रयागराज, नई दिल्ली और जबलपुर के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। इनमें नई दिल्ली के लिए कोई भी सीधी उड़ान नहीं है। बिलासपुर नई दिल्ली डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने के तीन-चार दिन बाद ही बंद कर दी गई थी। इसके पहले बिलासपुर इंदौर हवाई सेवा भी बंद की जा चुकी है।

एयरपोर्ट पर इस समय नाइट लैंडिंग का काम तेजी से चल रहा है, जिसके जनवरी में पूरा होने की संभावना है। हवाई अड्डे को 4सी का बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय से जमीन की वापसी होनी है। इसकी प्रक्रिया में भी तेजी आई है। इसके बाद बिलासा एयरपोर्ट से बड़े विमानों के आवागमन की सुविधा भी मिल जाएगी।
 


अन्य पोस्ट