बिलासपुर

रायपुर नगर निगम की शिकायत लेकर हाई कोर्ट पहुंची महिला, जज ने दिया आश्वासन
13-Dec-2023 2:10 PM
रायपुर नगर निगम की शिकायत लेकर हाई कोर्ट पहुंची महिला, जज ने दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 13 दिसंबर।
रायपुर नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत लेकर  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार की एक महिला सीधे हाई कोर्ट पहुंच गई। जज ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि दस्तावेजों के साथ याचिका दायर करने पर उसकी सुनवाई होगी। 

जानकारी के मुताबिक महिला ने हाई कोर्ट में जस्टिस रविंद्र अग्रवाल के पास पहुंचकर शिकायत की कि उसके नाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। जीवन यापन के लिए उन्हें मोती बाग रायपुर में एक भूखंड का आवंटन किया गया था। इसी के एक हिस्से में वह रहती है। शेष भूखंड पर वह नया मकान बनाने का प्रयास कर रही है। मगर जब भी वह मकान बनाना शुरु करती है, नगर निगम के लोग पहुंच जाते हैं। नगर निगम में लगातार शिकायत करती रही है मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है बल्कि उसे बार-बार परेशान किया जा रहा है। अभी यह जमीन काफी महंगी हो चुकी है, इसलिए इसे भू माफिया हथियाना चाहते हैं।

जस्टिस अग्रवाल ने महिला की बात को ध्यान से सुना और कहा कि दस्तावेजों के साथ वह याचिका दायर करें, उसके मामले की सुनवाई होगी।

 


अन्य पोस्ट