बिलासपुर
व्यवहार न्यायाधीश पदों पर पदोन्नति हेतु चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी
08-Dec-2023 5:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा छत्तीसगढ़ निम्नतर न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्ते) नियम, 2006 के नियम 5(2) के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश (वरिष्ठ श्रेणी) पदों पर पदोन्नति हेतु वर्ष 2022 के चयनित उम्मीदवारों की सूची छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की वेबसाईट द्धह्लह्लश्चह्य://द्धद्बद्दद्धष्शह्वह्म्ह्ल.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


