बिलासपुर
मृत बंदर को देखने आए उसके साथी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 24 नवंबर। बंदर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। हिंदू संगठनों ने बंदर को दफनाने की तैयारी शुरू की, तभी उस जगह कई बंदर आ गए और दफनाने के काफी समय तक वहां ंमौजूद रहे।
कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 10 डाक-बंगला मेन रोड न्यू जया इंटरप्राइजेज दुकान के सामने एक बंदर की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर मौत हो गई है। करंट से मौत होने की खबर स्थानीय निवासी लोगों ने नगर के हिंदू संगठनों को दी।
सूचना मिलते ही तुरंत हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने बंदर की शव को दफनाने गड्ढा खोदना शुरू किया। तभी एक बंदर ने अपने मित्र को देखा तो वह और भी बाकी बंदरों को बुलाया और देखते ही देखते अंतिम विदाई में सारे बंदर अपने मित्र परिजन को देखने के लिए स्कूल प्रांगण के दीवार छत पर बैठ गए और अंतिम विदाई दी।


