बिलासपुर

कोरोना काल में जनता को पीठ दिखाने वाले भाजपा प्रत्याशी किस मुंह से वोट मांग रहे-शैलेश
04-Nov-2023 2:30 PM
कोरोना काल में जनता को पीठ दिखाने वाले भाजपा प्रत्याशी किस मुंह से वोट मांग रहे-शैलेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 नवंबर।
कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने भाजपा उम्मीदवार अमर अग्रवाल पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना काल में जनता को पीठ दिखाने वाले और बंगले से बाहर नहीं निकलने वाले भाजपा प्रत्याशी आज जनता के बीच वोट मांगने के लिए जा रहे हैं, यह आश्चर्य की बात है।

तोरवा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पांडेय ने कहा कि मैं यहां की जनता के बीच परिवार के एक सदस्य की तरह पूरे 5 साल रहा। उनकी पानी, सडक़, बिजली, नाली से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए लगा रहा और जरूरत के अनुसार फंड स्वीकृत किया। अभी तक के दौरे में मैंने पाया है कि कांग्रेस और मेरे कार्यों से जनता संतुष्ट है। भारतीय जनता पार्टी से लोगों का विश्वास सन् 2018 से ही उठ चुका है। कांग्रेस ने जो कहा है, वह किया। बिलासपुर में चाहे अरपा की बात हो, एयरपोर्ट की हो या स्वामी आत्मानंद स्कूलों की- विकास के लिए अनेक कार्य हुए हैं।
 


अन्य पोस्ट