बिलासपुर

तीरंदाजी लघु केंद्र के बच्चों को नि:शुल्क तीरंदाजी किट
30-Sep-2023 2:32 PM
तीरंदाजी लघु केंद्र के बच्चों को नि:शुल्क तीरंदाजी किट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 30 सितम्बर।
केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख आनंद प्रकाश केरकेट्टा द्वारा तीरंदाजी लघु केंद्र शिवतराई के बच्चों को दस तीरंदाजी किट नि:शुल्क प्रदान किया गया। जिसमें धनुष 10, कीवर 5, बो स्टेंड 5, चेस्ट गार्ड 8, बो बेग 8, फास्ट स्पून 1 बंडल गुरुवार को तीरंदाजी प्रशिक्षण लघु केंद्र शिवतराई विकास खंड कोटा जिला बिलासपुर को अपने सहयोगी नरेंद्र साहू के साथ उपस्थित होकर बच्चों को प्रदाय किया।

केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री केरकेट्टा एवं नरेंद्र साहू ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सब वनांचल ग्राम के आदिवासी बच्चे हैं, आपकी मेहनत और लगन को सम्मान करते है। आपको किसी भी तरह की अभाव होती है तो हमारा बैंक हर तरह से सहयोग प्रदान करेगा। आज तीरंदाजी के क्षेत्र में शिवतराई को राष्ट्र स्तर पर ख्याति प्राप्त है तथा राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने कड़ी मेहनत करने को कहा।

इस अवसर पर तीरंदाजी लघु प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक इतवारी राज, शास उच्चतर माध्यमिक शाला शिवतराई के प्रभारी प्राचार्य कुंज राम ध्रुव, संकुल समन्वयक शिवरतन करसायाल, सरपंच प्रतिनिधि दाऊ सिंह मरावी, श्री बैगा बाबा खेल समिति के सदस्य उपस्थित थे तथा सभी ने संयुक्त रूप से केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख आनंद प्रकाश केरकेट्टा का आभार प्रकट किए।


अन्य पोस्ट