बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा ), 6 सितंबर। शासकीय हाईस्कूल ग्राम पंचायत खोडऱी हाईस्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान अतिथि एवं शिक्षकों ने सर्वप्रथम सरस्वती देवी की पूजा-अर्चना कर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कबड्डी संघ के जिला अध्यक्ष जीवन मिश्रा शामिल हुए।
इस अवसर पर जीवन मिश्रा ने कहा- जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को पहले कूदता है, आकार देता है,ठीक वैसे ही शिक्षक बच्चो के भविष्य को संवारता है। आगे श्री मिश्रा ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में रीढ़ की हड्डी है शिक्षक। शिक्षक हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। गुरु की आज्ञा अनुसार कार्य किया जाए तो निश्चित ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
श्री मिश्रा ने आगे कहा कि अपने जीवन में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन में अपनाएं। खेल हमारे जीवन को बहुत कुछ देता है चाहे वह स्वास्थ्य हो या फिर बुद्धि। खेल और शिक्षा एक दूसरे के पूरक है जीवन में दोनों को अपना कर चलें।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रहलाद दूधेशर संस्कृत के व्याख्याता ने किया, साथ ही पीके पात्रे, एस,के महादेवा, पंकज शर्मा, अनिल तिवारी, राजकुमार कुर्रे, सुधांशु गौरहा,बृजलाल सिंह राठौर पूर्व जनपद सदस्य गौरेला , खोडरी के पूर्व सरपंचज्ञ फूलसिंह पेंद्रों ,पूर्व जनपद अध्यक्ष पवन पैकरा,दिलेश्वर सिंह राजपूत सांसद प्रतिनिधि,अशोक यादव पंच सारबहरा, रोहणी राठौर पंच पकरिया, दशरथ मार्को पूर्व जनपद अध्यक्ष गौरेला की रही। कार्यक्रम के समापन में आभार व्यक्त सरिता राय हिन्दी का शिक्षक ने किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


