बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 4 सितंबर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एक ठेकेदार ने थाने में 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
सूर्या कंस्ट्रक्शन के प्रोपाइटर आलोक सूर्या ने सकरी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनको स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोनी क्षेत्र में निर्माण कार्य का ठेका मिला है। इसके लिए उसे छड़, सीमेंट, रेत, गिट्टी आदि की आवश्यकता थी। उन्होंने नेचर सिटी स्थित शांति इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर नितिन त्रिवेदी से संपर्क किया। त्रिवेदी ने 10 अप्रैल तक माल सप्लाई करने की बात कही और इसके लिए उसने ठेकेदार से 49 लाख 95 हजार रुपये एडवांस ले लिया। बार-बार मटेरियल की मांग करने के बावजूद उसने सप्लाई नहीं की। यही नहीं उसने दुकान बंद कर दी है और उसका मोबाइल फोन भी बंद बताने लगा। इसके बाद ठेकेदार ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


