बिलासपुर

हजारों यात्री फिर होंगे परेशान, 16 लोकल ट्रेनों को 10 दिन के लिए रद्द किया रेलवे ने
02-Sep-2023 6:44 PM
हजारों यात्री फिर होंगे परेशान, 16 लोकल ट्रेनों को 10 दिन के लिए रद्द किया रेलवे ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 2 सितंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने और रवाना होने वाली 16 ट्रेनों को एक बार फिर रेलवे ने रद्द कर दिया है। कल से 13 सितंबर तक मेमू और पैसेंजर ट्रेनों के हजारों यात्री इससे परेशान होंगे। इसका कारण ट्रैक का रखरखाव बताया गया है।

03 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल।

04 सितम्बर से 13 सितम्बर  तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

09 सितम्बर से 12 सितम्बर  तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।

03 सितम्बर से 12 सितम्बर  तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।

04 सितम्बर से 13 सितम्बर  तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

03 सितम्बर से 12 सितम्बर  तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।

03 सितम्बर से 12 सितम्बर  तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल।

03 सितम्बर से 12 सितम्बर  तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल।

03 सितम्बर से 12 सितम्बर  तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी   पैसेंजर स्पेशल।

04 सितम्बर से 13 सितम्बर  तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल।

03 सितम्बर से 12 सितम्बर  तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वाडसा   मेमू पैसेंजर स्पेशल।

04 सितम्बर से 13 सितम्बर  तक वाडसा से चलने वाली 08808 वाडसा-चांदाफ़ोर्ट  मेमू पैसेंजर स्पेशल।

04 सितम्बर से 13 सितम्बर  तक चांदाफ़ोर्ट से चलने वाली 08805 चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।

03 सितम्बर से 12 सितम्बर  तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।

03 सितम्बर से 12 सितम्बर  तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।

04 सितम्बर से 13 सितम्बर  तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।


अन्य पोस्ट