बिलासपुर

दहेज प्रताडऩा, फरार आरोपी गिरफ्तार
18-Aug-2023 8:44 PM
दहेज प्रताडऩा, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 18 अगस्त। दहेज की मांग पर प्रताडि़त करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने थाना आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि मनीष दुबे (24) लोधी पारा सरकंडा के साथ शादी हुई थी। शादी के दो-तीन माह के बाद से दहेज में टीवी, सामान, बर्तन पुराना क्वालिटी का मोटरसाइकिल दिए हो कहकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

आरोपी जुर्म दर्ज होने के बाद से फरार था।  फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर  न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट