बिलासपुर

हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ा युवक, बिजली सप्लाई बंद कर उतारा गया
16-Aug-2023 2:00 PM
हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ा युवक, बिजली सप्लाई बंद कर उतारा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 अगस्त।
मानसिक रूप से बीमार चल रहा एक युवक हाई टेंशन बिजली लाइन के खंभे पर चढ़ गया। उसे नीचे उतरने के लिए बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार एक युवक कोनी थाने में अपने एक रिश्तेदार के घर आया था। शनिवार की रात सभी लोग एक साथ सोए थे। अचानक करीब 3 बजे उठकर वह कहीं चला गया। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने के लिए बाहर निकले। तब वह गांव के बाहर 11केवी बिजली लाइन के खंभे पर चढक़र बैठा मिला। परिजनों ने उसे उतरने के लिए आवाज लगाई लेकिन वह हंगामा करता रहा। वहां पहुंची कोनी पुलिस ने छतौना के बिजली ऑफिस मे सूचना दी और रेस्क्यू के लिए मदद मांगी। ऑफिस के कर्मचारियों ने कहा कि हाई टेंशन लाइन पर उनका नियंत्रण नहीं है और वह इसे बंद नहीं कर सकते। तब पुलिस ने भरनी स्थित पावर ग्रिड में जाकर सप्लाई बंद कराई। घंटों मान मनौव्वल और मशक्कत के बाद उसे रस्सी बांधकर नीचे उतारा गया। युवक के चलते 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद की गई। वह टावर के ऊपर चढऩे का कोई कारण नहीं बता रहा है। पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया और इलाज कराने के लिए कहा।

 


अन्य पोस्ट