बिलासपुर
File photo dial 112
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 अगस्त। लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात डायल 112 की टीम अपनी गाड़ी की सुरक्षा नहीं कर पाई और उसे दो युवक चुरा कर ले भागे। हालांकि वह कुछ ही देर में बरामद हो गई क्योंकि गाड़ी एक जगह जाकर दीवार से टकरा गई।
घटना महाराणा प्रताप चौक की है। बीती रात करीब 10:00 बजे डायल 112 गाड़ी वहां ड्यूटी पर तैनात थी। आरक्षक रवि तिवारी और ड्राइवर गाड़ी में चाबी छोड़कर पान की दुकान की तरफ चले गए थे। इसी दौरान उनकी नजर बचाकर दो युवकों ने गाड़ी पार कर दी। वे दोनों गाड़ी को चलाते हुए कोतवाली इलाके के जूनी लाइन की तरफ आ गए। वहां की एक सकरी सड़क पर जीप उनसे बेकाबू हो गई और एक दीवार से टकराकर नाली में जा घुसी। युवकों की संदिग्ध हरकत देखकर पास खड़े हुए लोगों ने उन्हें दौड़ाया, पर वे चाकू दिखा कर भाग निकले।
बताया जाता है कि डायल 112 की टीम के आरक्षक और ड्राइवर दोनों नशे की हालत में थे। उनसे पूछताछ की जा रही है, साथ ही गाड़ी चुराने युवकों की भी तलाश की जा रही है।


