बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 9 अगस्त। कोटा जनपद पंचायत ग्राम पंचायत चंगोरी के प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राएं स्कूल प्रांगण में बोर खराब होने से बर्तन साफ करने तालाब जाने के लिए मजबूर हैं।
स्कूल के प्रधान पाठक महेश कुमार गंधर्व ने बताया कि तीन दिन से ही बोर खराब है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि महिनों से स्कूल प्रांगण का बोर खराब है।
ग्रामीणों की शिकायत पर प्राथमिक शिक्षा स्कूल ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता गया तो शिक्षक और दो शिक्षिकाओं ने मध्यान्ह भोजन करते नजर आए, वहीं छोटे-छोटे बच्चे दिन भर तालाब के किनारे खेलते हुए नजर आ रहे थे,जब कोई अज्ञात दुर्घटना या हादसे की बात कही गई तो वहीं शिक्षकों ने कुछ नहीं कहा और न ही बच्चों की सुरक्षा के बारे में कहा। वहीं एक रसोईया छोटे-छोटे बच्चों से दाल और सब्जी बंटवाने का काम करा रहा था।
स्कूली बच्चों ने बताया कि पीने के पाने के लिए भी हमें स्कूल से घर जाना पड़ता है।
प्रधान पाठक महेश कुमार गंधर्व ने कहा कि स्कूल प्रांगण में बोर खराब हो गया है, इसी कारण बच्चों को तलाब जाना पड़ रहा है, थाली धोने के लिए।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे कहा कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है, और ग्राम पंचायत को बोर जल्द ही ठीक करना चाहिए और आप के माध्यम से जानकारी हो रहा है, संबंधित प्रधान पाठक से जानकारी लेकर जल्द ही ठीक कराता हूं।
जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक को इस संबंध में जानकारी लेने के लिए फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।


