बिलासपुर
विधायक ने राशि मंजूर की, पर अफसरों ने काम शुरू नहीं किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 अगस्त। तखतपुर ब्लॉक के देवरीखुर्द गांव के वार्ड क्रमांक 9 का पंच जयशंकर चौबे कल शुक्रवार को बेजा कब्जा हटाने की मांग को लेकर तखतपुर गया था। वापस लौट कर वह शाम पांच बजे गांव में लगे मोबाइल टावर की ऊंचाई में चढ़ गया। वह टावर की ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या की बात करने लगा, जिसके चलते वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को समझाइश देकर नीचे उतरने कहा, पर युवक अधिकारियों को बुलाने और तत्काल सडक़ निर्माण शुरू करवाने की बात कहता रहा। युवक को जल्द ही काम शुरू करवाने का आश्वासन देकर किसी तरह टावर से नीचे उतारा गया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
नीचे उतरने के बाद पंच ने बताया कि गांव में विकास नहीं होने पर गांव वाले उसे और सरपंच को दोषी मानते हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग उन्हें गाली देते है जबकि सरपंच का भी कोई दोष नहीं है। मैं खुद भी कांग्रेसी हूं और हर साल कांग्रेस को ही वोट देता हूं पर अब ऐसे में हम कैसे वोट दें। हम लोग विधायक रश्मि सिंह से मिले थे। उन्होंने आठ लाख रुपए सडक़ निर्माण के लिए स्वीकृत किया था। इसके लिए मार्च में हमारे गांव में सेटअप भी लगा था, पर निर्माण कार्य पूरा किए बिना ही 2 दिन में सेटअप हटा लिया गया।



