बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 अगस्त। तारबहार पुलिस ने महादेव बुक, अन्ना रेड्डी ऑनलाईन सट्टा ब्रांच पर एक और बड़ी कार्रवाई की। इसे 4 लोग मिलकर चला रहे थे। इनसे 10 मोबाईल फोन, 3 लैपटाप एवं 10 एटीएम कार्ड वाईफाई डोंगल आदि जब्त किया गया ।
पुलिस के मुताबिक मुख्य सरगना शन्नी पृथ्वानी को स्वर्णभूमि सोसायटी रायपुर से पकड़ा किया गया। शन्नी प्रिथवानी कमीशन में चीकू उर्फ नितिन मोटवानी से ब्रांच दिलाता है। इनसे कुल 1.5 लाख रुपये जब्त किए गए ।
इनके साथ विनय भगत (30 वर्ष) जशपुर, रमेश सिंह (23 वर्ष) बराड़ी न्यू दिल्ली, मनेश्वर भगत (24 वर्ष) खुटगांव, जशपुर, मोंटू रवानी (35 वर्ष) भानस बिनोरा रोहतास बिहार को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक तारबाहर में सूचना मिला कि वॉट्सएप नंबर से ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रमोशन वर्क लिया जा रहा है। बिलासपुर की टीम पूर्व से दिल्ली में मौजूद थी।तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिल्ली में मौजूद पुलिस टीम द्वारा उत्तम नगर नई दिल्ली में तस्दीक की गई तो उन व्यक्तियों द्वारा स्वयं से बिलासपुर में सट्टा खेलाने का काम करना बताया गया। ऑनलाइन सट्टे का ब्रांच का मालिक शन्नी पृथवानी का होना पता चला। शन्नी पृथवानी ऑनलाइन सट्टा चलाने के लिए बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग का काम करने के बहाने अपने पास बुलाता था तथा सट्टे का काम से अधिक लाभ मिलना और अधिक सैलरी देने का लालच बताकर अवैध काम में लगा देता था। तकनीकी जानकारी के आधार पर शन्नी पृथ्वानी को गिरफ्तार किया और पूछताछ करने पर परदे के पीछे छुपकर ऑनलाइन सट्टा का काम करने वाले एक सफेदपोश की महत्वपूर्ण जानकारी और अहम सुराग मिले हैं। इन्हें धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रति. अधि.2022 के तहत गिरफ्तार किया गया ।


