बिलासपुर

केंद्र ने विदेशी कोयला खरीदना अनिवार्य किया इसलिए बढ़ गए बिजली के दाम- भूपेश बघेल
02-Aug-2023 2:12 PM
केंद्र ने विदेशी कोयला खरीदना अनिवार्य किया इसलिए बढ़ गए बिजली के दाम- भूपेश बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 

युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से मंगलवार को चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बिजली दरों में बढ़ोतरी पर किए गए सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार ने विदेशों से कोयला खरीदना जरूरी कर दिया गया है। इसके कारण उत्पादन की लागत बढ़ी है और एनटीपीसी बिजली के दाम बढ़ा रही है। इसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है।

गोबर खरीदी और गौठान योजना में घोटाले के भाजपा के आरोप पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष गौ माता के नाम पर राजनीति कर केवल वोट मांगती रही, गौशाला में गायों की मौत होती रही, जबकि हमारी सरकार आने के बाद गौठान स्वयं भी बन गए हैं। 6000 गौठानों में वर्मी कंपोस्ट खुद के पैसों से बनाया गया है और बेचकर लाभ कमाया गया है। हम तेजी से जैविक खेती की ओर बढ़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बीते दिनों एक पत्रकार वार्ता लेकर कहा था कि छत्तीसगढ़ का गोबर और गौठान घोटाला लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले से भी बड़ा है। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग भी की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों से और अब युवाओं से संवाद कर रही है, जिसका असर विपक्ष पर दिखाई दे रहा है और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है।


अन्य पोस्ट