बिलासपुर
बिलासा एयरपोर्ट विस्तार के काम में तेजी लाने की मांग
23-Jul-2023 1:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रस्थान हॉल का काम पूरा पर आगमन का काफी पीछे
बिलासपुर, 23 जुलाई। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि टर्मिनल बिल्डिंग विस्तार कार्य में प्रस्थान हॉल का विस्तार तो पूरा हो गया है परन्तु आगमन हॉल विस्तार का काम काफी पीछे है। आगमन हॉल में अभी केवल स्ट्रक्चर खड़ा हुआ है। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें कन्वेयर बेल्ट लगने हैं।
समिति ने मांग की है कि पीडब्ल्यूडी काम की गति बढ़ाए और दो माह के भीतर विस्तार पूरा करे। समिति ने कहा कि सितंबर अंतिम सप्ताह के पहले यह काम पूरा हो जाए तो नये उड़ान मिलने की संभावना बढ़ेगी। राघवेंद्र राव सभाभवन परिसर पर समिति लगातार प्रत्येक शनिवार और रविवार को धरना दे रही है। रविवार को भी यह आंदोलन जारी रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


