बिलासपुर

महिला आरक्षक ने नए बॉयफे्रंड से पुराने को पिटवाकर गिरफ्तार कराया
13-Jul-2023 1:48 PM
महिला आरक्षक ने नए बॉयफे्रंड से पुराने को पिटवाकर गिरफ्तार कराया

 पीडि़त युवक ने एसपी से की शिकायत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 13 जुलाई।
कोटा क्षेत्र की एक महिला कांस्टेबल ने नौकरी लगने के बाद अपने पुराने बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया और जब विवाद हुआ तो उसे नए बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों से पिटवा दिया। इतना ही नहीं उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई और गिरफ्तार भी कर लिया गया।

मस्तूरी इलाके के सूरज गेंदले ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत में बताया है कि वह प्राइवेट जॉब करता है। कॉलेज में पढ़ाई के समय से मस्तूरी क्षेत्र की एक युवती से उसकी जान पहचान थी और 4 साल से वे रिलेशन में थे। इस बीच युवती की पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नौकरी लग गई। उसकी जिले के कोटा क्षेत्र में पदस्थापना हो गई। नौकरी लगने के बाद दोनों का साथ बना रहा। स्कूटी खरीदने के लिए उसने युवती को रुपए भी दिए। युवक का आरोप है इस बीच युवती के व्यवहार में बदलाव आ गया। उसने मिलना छोड़ दिया और मोबाइल पर बात भी करना बंद कर दिया। युवक को पता चला कि वह अब एक दूसरे युवक के संपर्क में आ गई है, जो उसी के विभाग में कांस्टेबल है।

7 जुलाई को युवती ने उसे कोटा क्षेत्र में बुलाया। वहां उसने अपने नए बॉयफ्रेंड और दो अन्य लोगों से उसे बेहोश होते तक पिटवाया। शिकायत करने पर उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बावजूद युवक कोटा थाने में शिकायत लेकर गया लेकिन उसकी शिकायत लिखने से मना कर दिया।

इधर सिविल लाइन पुलिस ने महिला कांस्टेबल की शिकायत पर युवक सूरज गेंदले के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसे हिरासत में ले लिया। युवती ने शिकायत में बताया है कि युवक ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है। इधर जमानत मिलने के बाद छूटे युवक ने एसपी से शिकायत कर मांग की है कि उसे झूठे केस में फंसाने और मारपीट करने वाले पुलिस जवानों तथा महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई की जाए।

 


अन्य पोस्ट